मधुबनी, जिला क्रिकेट संचालन समिति के द्वारा आयोजित मधुबनी जिला लीग सत्र 2022 - 23 बेलाही के मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल फाइनल मैच में टाउन क्रिकेट क्लब की टीम ने नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी की टीम को 67 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गयी। बेलाही मैदान पर खेले गए मैच में टाउन क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 29.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 204 रन बनाई। संजय यादव 35 गेंदों पर 43 रन, उत्कर्ष भास्कर 14 गेंदों पर 15 रन, अंकित मिश्रा 37 गेंदों पर 45 रन, अभिनव शांडिल्य 20 गेंदों पर 13 रन, अरुण 22 गेंदों पर 31 रन, तेजस्वी यादव 5 गेंदों पर 18 रन और युवराज झा 26 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाया। नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब के गेंदवाज सुभेन्दु सुभाकर ने 49 रन देकर 4 विकेट,राजीव कुमार 34 रन देकर 3 विकेट, रंजन 26 रन देकर 2 विकेट और आशुतोष सिंह 37 रन देकर 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब की टीम 24.4 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। प्रवीण ने 59 गेंदों पर 68 रन और आशुतोष सिंह ने 26 गेंदों पर 16 रन बनाया। टाउन क्रिकेट क्लब टीम के गेंदवाज आदर्श सिंह ने 26 रन देकर 4 विकेट, अंकित मिश्रा ने 14 रन देकर 2 विकेट और अभिषेक, सूरज, तेजस्वी को 1 - 1 विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित मिश्रा को बेलाही के समाजसेवी पवन कुमार झा के हाथों प्रदान किया गया। संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि सोमवार दिनांक 16 जनवरी को बेलाही के मैदान पर फाईनल मैच टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी बनाम टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के बीच खेला जायेगा। मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्या अम्बिका गुलाब यादव और जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव आमंत्रित हैं। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, अपूर्व कुमार, ललित झा, रमन जी, सूर्यमोहन झा, पूर्व मुखिया अजय कुमार झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
शनिवार, 14 जनवरी 2023
मधुबनी : टाउन क्रिकेट क्लब फाइनल में पहुंचा।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें