मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला में आम गरीबों को गोलबंद कर केंद्र सरकार के किसान मजदूर विरोधी मंसूबों को नाकाम करने का संघर्ष तेज करेगी । पार्टी जिला कार्यालय में एक प्रेस बयान द्वारा जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा की पहले 5 किलो निर्धारित मूल्यों पर एवं 5 किलो फ्री अनाज देकर गरीबों को झांसा दिया और अब मुफ्त का 5किलो अनाज देकर एक बहूत ही गंभीर साजिश की जा रही है की 80 करोड़ गरीबों के मुंह का निवाला छीनकर खाद्य सुरक्षा कानून को धीरे धीरे समाप्त कर दिया जायेगा । विदित हो की ऐसी ऐसी महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं का कानून कम्युनिस्ट आंदोलन एवं संघर्ष के बदौलत बनाया गया है । लेकिन पूंजीपतियों के इशारे पर चलने वाली केंद्र सरकार इस कानून समाप्त कर जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालों को फायदा पहुंचाने की ओर अग्रसर हो रही है। किसानों। को न तो समय पर खाद मिला रहा है , न ही उनके ऊपज का वाजिब मूल्य मिल रहा है । धान अधिप्राप्ति के नाम पर कागजी खानापूर्ति किया रहा है। जिला मंत्री ने कहा विभिन्न प्रखंडों एवं जिला मुख्यालय समाहरणालय पर हजारों की संख्या में भाकपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ आंदोलन की जायेगी । आंदोलन में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आम लोगों से सहयोग के लिए गांव गांव जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा ।
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023
मधुबनी : खाद्य सुरक्षा कानून को समाप्त करने की साजिश को नाकाम करेंगें : मिथिलेश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें