छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्म परिवर्तन को लेकर सोमवार को आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन हिंसक हो गया.भीड़ ने यहां एक चर्च में तोड़फोड़ की.बीच-बचाव करने जब पुलिस पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उस पर भी हमला बोल दिया.इस घटना में जिले के SP का सिर फट गया.उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. जिले में दो समुदाय के बीच हुई झड़प का मामला गरमा गया है. आज आदिवासी समुदाय द्वारा बंगलापारा स्थित कैथोलिक चर्च में जमकर तोड़फोड़ की गई. बता दें कि तोड़फोड़ को रोकने के लिए एसपी मौके पर पहुंचे थे. यहां तक कि तोड़फोड़ के दौरान एसपी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए थे. जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया. बता दें कि मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को शांति कायम करने के लिए फ्लैग मार्च करना पड़ा. माहौल को शांत करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर अजीत वसंत , घायल एसपी पी.सदानंद , कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. गौरतलब है कि नारायणपुर जिले में दो समुदायों के बीच मामला गरमाया था. जिसमें दूसरे समुदाय ने ईसाई समुदाय के चर्च में तोड़फोड़ की गई थी. यहां तक कि तोड़फोड़ रोकने गए नारायणपुर एसपी पी.सदानंद घायल हो गए. जिसके बाद घायल एसपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मामले को लेकर जिला कलेक्टर और एसपी ने कहा था कि आदिवासी समुदाय ने बैठक की बात कही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने ईसाई समुदाय के चर्च में तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. जिन्हे रोकने के दौरान एसपी और कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए है. जिसके बाद से माहौल को शांत करने के लिए प्रशासन जुटा गया. गौरतलब है कि जिले में दिसंबर के महीने से ही आदिवासियों और ईसाई आदिवासियों के बीच संघर्ष देखा जा रहा है. यहां तक कि एक वर्ग ने बंद का आह्वान किया था और रविवार को ईसाई समुदाय के साथ झड़प के बाद प्रदर्शन किया था,जिसमें लगभग आठ लोग घायल हो गए थे. इस बीच बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड के चखनी पल्ली के रहवासी और रायपुर के आर्चबिशप विक्टर हेनरी ठाकुर ने स्थिति की गंभीरता को देखकर प्रिय पिताओं, बहनों और भाइयों से कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि नारायणपुर (जगदलपुर धर्मप्रांत) में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है क्योंकि ईसाइयों को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर हमले हो रहे हैं. आज दोपहर (2 जनवरी 2023) 1000 से अधिक लोगों की भीड़ नारायणपुर कैथोलिक चर्च में आई और चर्च और प्रेस्बिटरी को नष्ट कर दिया.वे हमारे अन्य संस्थानों पर हमला करने जा रहे हैं, बिशप जोसेफ कोल्लमपरम्बिल ने मुझे सूचित किया. हम इस बारे में सीएम से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया सुरक्षा, सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना करें.
मंगलवार, 3 जनवरी 2023
भीड़ ने यहां एक चर्च में तोड़फोड़ की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें