मधुबनी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में 11 जनवरी को मधुबनी पहुंच रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सीधे मधुबनी चित्रकला संस्थान सौराठ पहुंचेंगे और संस्थान का निरीक्षण करेंगे। संस्थान के सभागार में ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में मंत्री विधायक सहित कई विभाग के सचिव और पुलिस महानिरीक्षक आरसी भट्ठी भी रहेंगे। सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय जल जीवन हरियाली सहित विंदु वार हर योजना की अद्यतन जानकारी प्राप्त करेंगे और पदाकारियो को दिशा निर्देश भी देंगे। फिर मुख्यमंत्री जीविका समूह की महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। शराब वंदी कानून को सख्ती से लागू करने और अपराध को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कामों की भी समीक्षा करेंगे। सौराठ चित्र कला संस्थान की बैठक के वाद मुख्यमंत्री बगल के जगतपुर गांव जाकर दलित टोला विजिट कर वहां की स्थिति से रुबरु होंगे। ज़मीनी स्तर पर सरकार की योजनाओं की हकीकत को देखेंगे और ग्रामीणों से भी जानकारी प्राप्त कर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री ज़िला मुख्यालय न आकर दोपहर वाद झंझारपुर अररिया संग्राम के लिए रवाना हो जाएंगे। अररिया संग्राम में अर्बन हाट पोलीटेक्निक कालेज थाना और टारमा सेन्टर सहित कई जगह जहां सरकारी संस्थान बने हैं उसका उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री जल संसाधन मंत्री संजय झा के यहां करेंगे। अगले दिन दोपहर वे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। समाधान यात्रा के सभी कार्यक्रम में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। साथ ही जिला प्रभारी मंत्री लेशी सिंह और परिवहन मंत्री शीला मंडल के अलावा महागठबंधन के सभी विधायक सांसद उपस्थित रहेंगे। इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के उन सभी स्थानों पर जोर दार तैयारी चल रही है जहां मुख्यमंत्री पहुंचेंगे।
रविवार, 8 जनवरी 2023
मधुबनी : मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा की तैयारी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें