---- वीरेंद्र यादव न्यूज ------
विधान सभा कोटे से राजद के एमएलसी हैं अशोक कुमार पांडेय। पहली बार चुने गये हैं। सहकारिता के क्षेत्र से राजनीति शुरू करने वाले अशोक पांडेय दिनारा प्रखंड के आत्मा अध्यक्ष रहे हैं। वे रोहतास जिले के आत्मा की शासी परिषद के सदस्य रहे हैं। वे कहते हैं कि 1998 में राजद की सदस्यता ग्रहण की थी और तब से लगातार राजद से जुड़े रहे हैं। उनके पिता रामवचन पांडेय राजद में कई संगठनात्मक जिम्मेवारियों का निर्वाह कर चुके हैं। अशोक पांडेय विधान परिषद की आवास समिति के अध्य0क्ष भी हैं। अशोक पांडेय कहते हैं कि वे लालू भक्त हैं और लालू यादव को भगवान से भी ज्यादा मानते हैं। वे कहते हैं कि राजद प्रमुख के मार्गदर्शन और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उनका दावा है कि सवर्णों के युवा वर्ग में तेजस्वी यादव को लेकर भरोसा बढ़ रहा है और ऐसे युवा पार्टी से जुड़ भी रहे हैं। अशोक पांडेय कहते हैं कि एमएलसी बनने बाद लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं और लोग विकास देखना चाहते हैं। इस दिशा में भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें