SGFI के निर्वाचित अध्यक्ष आईएएस दीपक कुमार को निर्देश शर्मा ने दी बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 जनवरी 2023

SGFI के निर्वाचित अध्यक्ष आईएएस दीपक कुमार को निर्देश शर्मा ने दी बधाई

Sgfi-president
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय )। भारत सरकार के निर्देशानुसार स्कुल गेम्स फडरेशन ऑफ़ इंडिया का चुनाव -2023 दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुआ जिसमें निर्विरोध भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री दीपक कुमार को अध्यक्ष,विद्या भारती के मुख्तेज सिंह बदेशा, रवि कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष,श्रीमती कीर्ति पंवार को महासचिव एवं गुजरात के विस्मय व्यास को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया है। नयी कार्यकारणी के उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग में तैनात सीनियर आई.ए.एस अधिकारी दीपक कुमार को अध्यक्ष चुने जाने पर एवं विद्याभारती के मुख्तेज सिंह बदेशा,रवि कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष,नवोदय विद्यालय समिति की सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति पंवार को चुने जाने पर दिल्ली शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर (खेल) संजय अम्बस्ता,रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा एवं  उत्तर प्रदेश रोप स्किपिंग असोशिएशन  के सचिव भूपेंद्र सिंह,विद्या भारती के शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी ललित मोहन यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत श्री रवींद्र सिंह ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ भेंट करके फूलमालाओं से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर दिल्ली शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर (खेल) संजय अम्बस्ता ने कहा कि इस चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्कूल खेल होंगे जिसमें दिल्ली प्रमुख भूमिका निभाएगी हम खेल प्रतिभाओं के विकास और संवर्धन के लिए हमेशा अपने दायित्व को निभाते रहेंगे। इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा ने कहा कि अब स्कुल गेम्स नयी उचाईयों को छुयेगा क्योंकि अब खेल मंत्रालय की देखरेख में स्कुल गेम्स संपन्न होंगे और हमारे स्कूली प्रतिभाओं को एक बार फिर से आगे लाने और बढ़ाने का मौका हम सभी को मिलेगा। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी का सपना साकार होगा क्योंकि खेलों के माध्यम से वह देश को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में चल रहे खेल मंत्रालय और साई का आभारी हूँ जो खेलों को और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए यह चुनाव संपन्न कराते हुए स्कुल गेम्स अच्छे से आयोजित हों इसका मार्ग प्रशस्त किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: