--- वीरेंद्र यादव न्यूज -----
पटना, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पटना के दारोगा राय पथ स्थित दारोगा राय ट्रस्ट के सभा भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने की। इस मौके पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गोरेलाल यादव, राज्य सरकार में पूर्व मंत्री ददन पहलवान, पूर्व विधायक डॉ विनोद यादवेंदु, केके कर्ण, राजेंद्र सिंह, अधिवक्ता सुरेश कुमार, उदय प्रताप आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने कहा कि यादव समाज की एकता और मजबूती से ही राजनीतिक हिस्सेदारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे महासभा की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। डॉ गोरेलाल यादव ने कहा कि यादव समाज के संगठित होने का लाभ सभी समाज और जातियों को मिलेगा। सभा का संचालन करते हुए पूर्व विधायक डॉ विनोद यादवेंदु ने प्रदेश संगठन की मजबूती के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी की। प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कार्यकारिणी के विस्तार और नये पदाधिकारियों के मनोनयन को मंजूरी देते हुए कहा कि महासभा अब ज्यादा मजबूती से काम कर सकेगी। उन्होंने संगठन के विस्तार को लेकर भी अपनी राय रखी। इस मौके पर रेजांगला यादव शौर्य स्मृति कलश के संबंध में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आभा लता समेत बड़ी संख्या में महिला प्रतिनिधि भी शामिल थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें