मधुबनी, निदेशक मत्स्य, विहार, निशांत अहमद एवं प्रधान मंत्री जन संपदा योजना के प्रभारी, विपिन वर्मा द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग अंतर्गत चलने वाले योजनाओं का पंडौल प्रखंड के सिसौना स्थित 25 टैंक वाले बायो फ्लॉक पद्धति से किए जाने वाले मत्स्य पालन केंद्र का निरीक्षण किया गया। निदेशक मत्स्य, बिहार ने मौके पर उपस्थित लोगों से अपील भी की गई कि चूंकि इस नई आधुनिक पद्धति से मत्स्य पालन कर किसान कम से कम क्षेत्र में अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसे में सभी मत्स्य पालकों को इसका इस्तेमाल बढ़ चढ़ कर करना चाहिए। निदेशक मत्स्य द्वारा उपस्थित लाभुकों को बायो फ्लॉक टैंक में ठंड के उपरांत पैनगैसियस बीज का संचयन करने का सुझाव दिया गया। मत्स्य संपदा के राज्य प्रभारी विपिन कुमार द्वारा टैंकों में कम गहराई रखकर सिंघी मछली के संचयन का परामर्श भी दिया गया। निरीक्षण के मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशानिर्देश के अनुरूप जिले में मत्स्य पालन की अपार संभावनाओं पर काम किया जा रहा है। इस अवसर पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, रविकांत भारती सहित बड़ी संख्या में लाभुक गण उपस्थित थे।
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
मधुबनी : मत्स्य निदेशक ने मत्स्य पालन केंद्र का निरीक्षण किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें