जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने गोपालगंज के मांझा प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पदयात्रा इसलिए कर रहे हैं कि गांव, देहात, शहर,कस्बों में इसलिए जा रहे हैं, कि जब पदयात्रा खत्म होगी तब हजारों लोगों को साथ बैठाकर- मिलकर तय करेंगे की दल बनाया जाए की नहीं। लेकिन अगर दल बना तो दल प्रशांत किशोर या किसी व्यक्ति, जाति, परिवार का नहीं बल्कि उन सभी लोगों का होगा जो उसे मिलकर बनाएंगे और आगे मिलकर चलाएंगे। प्रशांत ने कहा कि जन सुराज का नेता प्रशांत किशोर नहीं होगा बल्कि वह होगा जो बिहार को गरीबी बदहाली से निकालें।
रविवार, 22 जनवरी 2023

बिहार : नेता प्रशांत किशोर नहीं वह होगा जो बिहार को बदहाली से निकाले : प्रशांत किशोर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें