मधुबनी : जिला लीग में श्री राम एकेडमी और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की जीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 जनवरी 2023

मधुबनी : जिला लीग में श्री राम एकेडमी और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की जीत

Madhubani-district-cricket-league
मधुबनी, श्री राम एकेडमी, मधुबनी की टीम ने टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम को 31 रनों से एवं फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम ने सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल की टीम को 6 विकेट से हराया। मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में आयोजित मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता सत्र 2022 - 23 उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधेपुर बेलाही और लखशायर सतलखा के मैदान पर खेला जा रहा है। बुधवार को बेलाही के मैदान पर श्री राम एकेडमी मधुबनी बनाम टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी टीम के बीच मैच खेला गया।खेले गए मैच में श्री राम एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाया। मुकेश 27 गेंदों पर 13 रन, शिवम भारद्वाज 37 गेंदों पर 25 रन, निखिल 44 गेंदों पर 27 रन, प्रियंत 24 गेंदों पर 20 रन और इरशाद वारसी 23 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाया। टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी टीम के गेंदवाज अंकित कुमार मिश्र ने 36 रन देकर 4 विकेट, तेजस्वी यादव ने 24 रन देकर 3 विकेट और सूरज सिंह ने 25 रन देकर 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम 20.3 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उत्कर्ष भास्कर 34 गेंदों में 31 रन, अरुण कुमार 4 गेंदों में 17 रन, तेजस्वी यादव 11 गेंदों में 12 रन, आदर्श सिंह 23 गेंदों में 12 रन और अभिनव शांडिल्य 6 गेंदों में 10 रन बनाया। श्री राम एकेडमी टीम के गेंदवाज इरशाद वारसी 17 रन देकर 3 विकेट, गौरव कुमार 26 रन देकर  2 विकेट, नौशाद 6 रन देकर 2 विकेट और धर्मेंद्र, सचिन ने 1 - 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री राम एकेडमी टीम के इरशाद वारसी को प्रदान किया गया। वहीं लखशायर सतलखा मैदान पर सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव टीम के बीच मैच खेला गया। लखशायर सतलखा में खेले गए प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच में  सागरपुर पंडौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 23.1 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। अरविंद कुमार ने 52 गेंदों पर 50 रन और सोभित मिश्रा ने 45 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाया। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव टीम के गेंदवाज अमन नन्हे ने 24 रन देकर 5 विकेट, सुमन पांडेय ने 21 रन देकर 3 विकेट, सुभाष और सरोज ने 1- 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम ने 21.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच को जीत लिया। सरोज यादव ने 62 गेंदों पर 52 रन, राहुल ठाकुर ने 16 गेंदों पर 22 रन, अविनाश आर्यन ने 20 गेंदों पर 20 रन और गौतम ने 29 गेंदों पर 13 रन बनाया। सद्भावना सागरपुर की टीम के गेंदवाज रविश तिवारी, सोनू, राहुल और नितिन ने 1 - 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन नन्हे को दिया गया। संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि वृहस्पतिवार 12 जनवरी को लखशायर सतलखा के मैदान पर दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच टाउन क्रिकेट एकेडमी बनाम टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी टीम के बीच होगा। वहीं बेलाही के मैदान में तीसरा क्वार्टर फाइनल श्री राम एकेडमी मधुबनी टीम बनाम नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी टीम के बीच मैच होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: