- रोल ऑफ बेसिक साइंसेज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर ल ना मिथिला विश्वविद्यालय में सेमिनार
दरभंगा, सतत विकास लक्ष्य (SDG) 2030 एजेंडा, बेहतर स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन और सबके लिए शांति और समृद्ध जीवन सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) द्वारा इस वर्ष को समावेशी विकास लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बुनियादी विज्ञान का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है। युनेस्को का उद्देश्य बेसिक साइंस के महत्व को सतत विकास लक्ष्य के महत्व से दुनिया को अवगत कराना है। जिसके उपलक्ष में रसायन विज्ञान विभाग ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अपने माननीय कुलपति प्रो एस पी सिंह के संरक्षण में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स मुंबई के सहयोग से 27-28 मार्च 2023 को निश्चित किया है । जिसका शीर्षक - रोल ऑफ बेसिक साइंसेज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर होगा। इसी क्रम में आज दिनांक 13 जनवरी 2023 को विश्वविद्यालय रसायन विज्ञान विभाग में कॉन्फ्रेंस विवरणिका का विमोचन विभागाध्यक्ष प्रो प्रेम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित सादे समारोह में मुख्य अतिथि ल ना मिथिला विश्विद्यालय के माननीया प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजकुमार साहू, विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग, तिलक मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एवं प्रोफेसर अजय कुमार दास, विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग, सहरसा पीजी कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. सियाराम प्रसाद, डॉ. निशा सक्सेना, डॉ. एस के गुप्ता, डॉ. आनन्द मोहन झा एवं विभागीय छात्र-छात्राएं मौजूद थे।कांफ्रेंस के मुख्य संरक्षक माननीय कुलपति प्रो एस पी सिंह, संरक्षक माननीया प्रति कुलपति प्रो डाली सिन्हा , सह -संरक्षक कुलसचिव प्रो मुश्ताक़ अहमद हैं। अध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए सेमिनार के विषय एवं उद्देश्य से अवगत कराया। कांफ्रेंस के मुख्य संयोजक प्रो. संजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रो. कुशेश्वर यादव एवं उप संयोजक डॉ. विकास कुमार सोनू, संयोजक सचिव डॉ. अभिषेक राय एवं डॉ आकांक्षा उपाध्याय तथा समन्वयक श्री शशि शेखर झा होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें