पटना: पिछले दो दिनों की धूप और राहत के बाद बिहार में आज सोमवार की शाम से फिर भीषण ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि आज शाम से पुन: राज्य में शीतलहर के हालात होने वाले हैं। तापमान दो से तीन डिग्री तक गिरेगा और इसके न्यून्तम 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है। पहाड़ों में भारी बर्फबारी और पश्चिमोत्तर से आती तेज बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है। इसी कारण यूपी-बिहार में फिर भीषण ठंड पड़ने वाली है। मौसम के मिजाज में हो रहे इस बदलाव को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि आज 16 जनवरी की शाम से 19 जनवरी तक बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें। जहां कल बिहार में अधिकतम तापमान 16 और 13 डिग्री रहा वहीं आज इसके अधिकतम में एक डिग्री और न्यूनतम में तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना है। कल मंगलवार से तो इसमें और तीव्र गिरावट का अनुमान है। हवा भी सोमवार के दिन से ही तेज चल रही। सुबह से ही समूचे बिहार में 11 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही थी। मौसम विभाग की मानें तो 19 जनवरी तक मौसम काफी ठंडा रहेगा। बिहार के कई इलाकों में भारी शीतलहर के आसार बन सकते हैं। पछुआ और उत्तर पछुआ हवाओं की रफ्तार तेज होती जा रही है। न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक भी जाने की संभावना है। कनकनी और कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम रहेगी और यातायात में भी परेशानी हो सकती है।
सोमवार, 16 जनवरी 2023
बिहार : कोहरे का अलर्ट, 48 घंटे रहें सावधान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें