बिहार : और 5 डिग्री गिरेगा पारा! 30 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 जनवरी 2023

बिहार : और 5 डिग्री गिरेगा पारा! 30 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट

cold-wave-bihar-temperature-more-down
पटना : तेज रफ्तार बर्फीली हवा से बिहार में ठंड ने विकराल रूप ले लिया है। मौसम विभाग ने तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते राज्य के 30 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र का कहना है कि आने वाले दिनों में बिहार में तापमान पांच डिग्री तक गिर सकता है। राजधानी पटना में दो दिनों से दोपहर एक बजे के बाद दो दिनों से धूप निकल रही है लेकिन बर्फीली हवा की तेज गति के कारण यह बिल्कुल बेअसर है। पूरा राज्य भीषण शीतलहर की चपेट में है और आने वाले तीन—चार दिनों तक ऐसे ही हालात रहने का अनुमान है। पूरे राज्य में बर्फीली हवा की रफ्तार 8 से 13 किमी प्रतिघंटा की बनी हुई है। इस कारण बिहार में दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम 7.5 डिग्री दर्ज की गई है। पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, शेखपुरा, दरभंगा सहित 10 जिलों में ठंड का खतरनाक स्तर दर्ज हुआ है। राज्य के उपर अधिक दबाव क्षेत्र बना हुआ है। पूरे प्रदेश में मौसम बेहद शुष्क है जिससे ठंड और कनकनी और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। बताया जाता है कि पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे बर्फीली हवाएं दिल्ली होकर तेजी से बिहार की ओर आ रही हैं। बिहार सरकार ने भी आईएमडी और आपदा विभाग में अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: