पटना : तेज रफ्तार बर्फीली हवा से बिहार में ठंड ने विकराल रूप ले लिया है। मौसम विभाग ने तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते राज्य के 30 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र का कहना है कि आने वाले दिनों में बिहार में तापमान पांच डिग्री तक गिर सकता है। राजधानी पटना में दो दिनों से दोपहर एक बजे के बाद दो दिनों से धूप निकल रही है लेकिन बर्फीली हवा की तेज गति के कारण यह बिल्कुल बेअसर है। पूरा राज्य भीषण शीतलहर की चपेट में है और आने वाले तीन—चार दिनों तक ऐसे ही हालात रहने का अनुमान है। पूरे राज्य में बर्फीली हवा की रफ्तार 8 से 13 किमी प्रतिघंटा की बनी हुई है। इस कारण बिहार में दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम 7.5 डिग्री दर्ज की गई है। पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, शेखपुरा, दरभंगा सहित 10 जिलों में ठंड का खतरनाक स्तर दर्ज हुआ है। राज्य के उपर अधिक दबाव क्षेत्र बना हुआ है। पूरे प्रदेश में मौसम बेहद शुष्क है जिससे ठंड और कनकनी और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। बताया जाता है कि पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे बर्फीली हवाएं दिल्ली होकर तेजी से बिहार की ओर आ रही हैं। बिहार सरकार ने भी आईएमडी और आपदा विभाग में अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
शनिवार, 7 जनवरी 2023
बिहार : और 5 डिग्री गिरेगा पारा! 30 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें