पटना : गंगा नदी में वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ ‘गंगा विलास क्रूज’ पटना के उस पार बिहार के छपरा स्थित चिरांद में फंस गया है। क्रूज के फंसने का पता चलते ही SDRF की टीमें बुलवाई गईं और फिर दो छोटे क्रूज से पर्यटकों को डोरीगंज के चिरांद घाट पर लाया गया। जबकि ‘गंगा विलास क्रूज’ गंगा की धार में ही खड़ा रहा और किनारे नहीं लाया जा सका। बताया जा रहा कि नदी में पानी कम होने की वजह से क्रूज को किनारे लाने में मुश्किल पेश आई। SDRF की टीमें छोटी नावों और क्रूज के जरिए सैलानियों को चिरांद के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए किनारे लाईं। फिर डोरीगंज के चिरांद घाट पर सैलानियों का भव्य स्वागत किया गया। गंगाविलास क्रूज को पीएम मोदी ने वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह क्रूज बिहार, बंगाल, ढाका होते हुए डिब्रूगढ़ तक जाएगा। बिहार में कुल छह जगहों पर गंगा विलास क्रूज को रुकना है—बक्सर, चिरांद, पटना, सिमरिया, मुंगेर और सुल्तानगंज-कहलगांव। क्रूज बिहार में जहां भी रुकेगा वहां सरकार की तरफ से एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इन जगहों पर पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
सोमवार, 16 जनवरी 2023
बिहार : छपरा के चिरांद में फंंसा गंगा विलास क्रूज
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें