सीतामढ़ी, इस वर्ष 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को सरस्वती पूजा का आयोजन संभावित है। सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस का एक ही दिन आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। सरस्वती पूजा का आयोजन सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,राकेश कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण सरस्वती पूजा संपन्न कराने के मद्देनजर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूजा शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो सके इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने ,असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने ,जबरन चंदा वसूली करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ऐसा करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी पूजा पंडालों को सशर्त लाइसेंस लेना होगा। किसी भी तरह के अश्लील गाने पर पूर्ण पाबंदी होगी। किसी भी तरह की ऑर्केस्ट्रा,अश्लील गीत अथवा भड़काऊ गाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। गणतंत्र दिवस को ही बसंत पंचमी पूजा को देखते हुए आवश्यक प्रशासनिक तैयारी करने के साथ-साथ मूर्ति विसर्जन वाले स्थानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। वही मूर्ति का विसर्जन एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल )के निर्देशों के अनुरूप कराने का निर्देश दिया गया ।विसर्जन बहते जल में नहीं किया जाय , इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश के साथ-साथ रात्रि गश्ती अनिवार्य रूप से हो इस आशय का निर्देश दिया गया ।सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने एवं सभी थानों में शांति समिति का बैठक करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष आपस में लगातार संपर्क में रहेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने –अपने क्षेत्र अंतर्गत अपने दायित्वों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। वही पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि पूजा को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों में शांति समिति की बैठक कर लें। पूजा को सौहार्दपूर्ण बनाने का संदेश दें।पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कोई भी असामाजिक तत्व पूजा के दौरान खलल डालता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।गया। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बताया गया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसका बेजा इस्तेमाल करने वाले बक्शे नही जाएंगे।
बुधवार, 18 जनवरी 2023
सीतामढ़ी : जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें