बिहार : दादा बनने वाले हैं लालू यादव, घर में गूंजेगी तेजस्वी पुत्र की किलकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 जनवरी 2023

बिहार : दादा बनने वाले हैं लालू यादव, घर में गूंजेगी तेजस्वी पुत्र की किलकारी

tejaswi-will-be-father
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव इस वर्ष मार्च माह तक दाद बन जायेंगे। उनकी बहू राजश्री के पांव भारी हैं और इस समय वे दिल्ली में डॉक्टर की देखरेख में हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि लालू यादव के घर में तेजस्वी के होने वाले बच्चे की किलकारी 2023 के मार्च माह तक गूंजने लगेगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी के पिता बनने की संभावना वाले इस समाचार के बारे में लालू फैमिली की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस समय तेजस्वी भी अपनी पत्नी राजश्री के पास दिल्ली में हैं। जानकारी आ रही है कि राजश्री यादव फिलहाल कुछ महीने की गर्भवती हैं। लालू परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल सिंगापुर में हैं जहां किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं। वे सिंगापुर में अपनी बेटी रोहिणी के पास बेड रेस्ट पर हैं। उनके जल्द ही ठीक होने की संभावना है जिसके बाद लालू भारत लौटेंगे। हालांकि इस बात की अभी तक परिवार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: