मधुबनी, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता "दक्ष" को लेकर डीएम ने दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता "दक्ष" के सफल आयोजन के लिए डीएम ने जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में कमिटी गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता "दक्ष" में पहले विद्यालय स्तर पर खेल आयोजित होंगे और चयनित प्रतिभागियों को प्रखंड स्तर पर और उसके बाद जिला स्तर आयोजित प्रतियोगिता के शामिल होना होगा। जिला स्तर पर 13 मार्च 2023 से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेता घोषित होने वाले खिलाड़ियों और टीमों को प्रमंडल स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस आयोजन में विभिन्न आयुवर्ग के अंतर्गत आने वाले जिले के सभी खिलाड़ियों को शामिल होना चाहिए। *इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा। इतना ही नहीं उदयीमान खिलाड़ियों को एक निष्पक्ष मंच भी उपलब्ध कराया* जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वो दिन बीत गए जब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब वाली कहावत सुनाई जाती थी। आजकल खेल एक बेहतरीन कैरियर के रूप में सामने आया है। ऐसे में जिले के प्रतिभागियों को आगे आना चाहिए। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, श्रीमती मयंक सिंह ने बताया कि कि सात अनिवार्य खेल विधा जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती (बालक और बालिका) अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 की प्रतियोगिता सभी प्रखंड स्तर पर निश्चित रूप से आयोजित किए* जाएंगे। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य चिन्हित खेल जैसे क्रिकेट, हैंडबॉल, बॉल बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस, रग्बी, वुशु, कराटे जिला स्तर पर सीधे तौर पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सब विधा में भाग लेने के लिए योग्यता प्रमाण पत्र को भरकर उसमें आधार कार्ड, अंकपत्र, उम्र प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न कर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रति हस्ताक्षरित करा कर जिला खेल कार्यालय, वॉटसन स्कूल मधुबनी में जमा करना होगा। किसी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए सभी कार्य दिवसों में जिला खेल कार्यालय, वॉटसन स्कूल में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की योजना है कि दक्ष खेलों के आयोजन से जिले में खेल प्रतिभा को सामने लाया जाए। ऐसे में जिले के सभी विद्यालयों को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस प्रतियोगिता में अभिरुचि न दिखाने की शिकायत पर संबंधित विद्यालय पर कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य कार्यक्रम वाटसन उच्च विद्यालय में आयोजित होगा। कबड्डी , कराटे, वूशु शतरंज, टेबल टेनिस, खेल भवन वाटसन में। खो-खो वॉटसन मध्य विद्यालय में। वॉलीबॉल शिवगंगा उच्च विद्यालय में आयोजित होंगे। फुटबॉल रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के मैदान में खेला जाएगा। बॉल बैडमिंटन, रग्बी, हैंडबॉल शंभुआर उच्च विद्यालय में, बैडमिंटन नगर भवन मधुबनी में तथा क्रिकेट का ट्रायल उच्च विद्यालय लोहा में आयोजित किए जाएंगे। क्रिकेट को छोड़कर सभी प्रतियोगिताएं 13 मार्च से 16 मार्च के बीच में आयोजित की जायेंगे। क्रिकेट का ट्रायल दिनांक 26 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक उच्च विद्यालय लोहा में किया जाएगा।
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता "दक्ष" को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण।
मधुबनी : जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता "दक्ष" को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें