झंझारपुर/मधुबनी, आज दिनांक 03 फरवरी को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बि०वी के निर्देश पर पूरे देश भर में युवा कांग्रेस के नेता बजट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं,इसी संदर्भ में झंझारपुर युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में स्थानीय लंगड़ा चौक पे शांतिपूर्ण ढंग से देश के वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमन जी पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी किया गया । कौशल राजपूत ने कहा की बजट वादों से भरा है, लेकिन इसमें किसानों, युवाओं और मध्यम वर्ग को देने के लिए कुछ भी नहीं है। यह निराशाजनक है, उन्होंने कहा कि बजट में यह भी नहीं बताया गया है कि पहले बड़े-बड़े वादों के बावजूद किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई। निशांत भास्कर ने कहा कि बजट में बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई रणनीति नहीं है, यहां तक कि इसमें शिक्षा के लिए आवंटन को 2.64% से घटाकर 2.5% करने का प्रस्ताव है। प्रशांत राज ने कहा की कोरोना काल में संजीवनी साबित हुई महात्मा गांधी नरेगा योजना में केंद्र सरकार की ओर से 2023-24 का बजट प्रावधान 33 प्रतिशत कम कर दिया गया। आनंद झा ने कहा की बजट ,गरीब,भूमिहीन ,किसान एवं आमजन विरोधी है।मौके पर मो मुंतजीर कासमी , किशन कुमार झा,राजा सिंह ,नरेश सिंह शंभू साफी अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023
मधुबनी : युवा कांग्रेस ने पुतला जला बजट का विरोध किया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें