पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को समाधान यात्रा पर सुपौल में सरकारी योजनाओं का जायजा ले रहे हैं। लेकिन इसबीच खबर आई कि पड़ोसी जिला पूर्णिया में एक निर्माणाधीन पुल ढलाई के दौरान गिर गया। इस खबर के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। बताया गया कि पूर्णिया के बायसी प्रखंड की खपड़ा पंचायत में पीएमजीएसवाई योजना के तहत बन रहा पुल निर्माण के दौरान ही गिर गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में तीन मजदूर भी घायल हुए हैं। प्राथमिक तौर पर निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात कही जा रही और अधिकारियों ने इसके लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। इस पुल का निर्माण एक करोड़ 13 लाख 74 हजार की लागत से हो रहा है। ठेकेदार को निर्माण में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए थे, लेकिन वह इनका पालन नहीं कर रहा था। उधर मुख्यमंत्री नीतीश आज सुपौल में समाधान यात्रा के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। वे योजनाओं की प्रगति और उनके मानकों को भी देख रहे हैं। इसीबीच पूर्णिया से आई पुल गिरने की खबर ने हड़कंप मचा दिया। बताया जाता है कि पूर्णिया में जो पुल गिरा है उसके ठेकेदार पर पूर्व में भी अनियमितता के आरोप लगे थे। इसके पहले भी इस ठेकेदार ने डगरवा प्रखंड के बेलगछी चौक से टोली चौक तक सड़क की मरम्मत का ठेका लिया था जो बनते ही उखड़ना शुरू हो गया था। अधिकारियों ने कहा है कि ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023
बिहार : सुपौल में यात्रा पर थे नीतीश और पुर्णिया में गिर गया पुल
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें