- संविधान ने आपको राजा चुनने की ताकत दी है, अपनी ताकत को भूलिए मत
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का तो कोई दल ही नहीं बचा, कभी लालटेन पकड़ कर लटक रहे है, तो कभी कमल के फूल पर बैठ तैर रहे हैं। दोनों दल में से किस की तरफ हैं ये किसी की समझ मे नहीं आ रहा है। बिहार के सभी लोग इन सभी मुद्दों पर ही वोट देते है ना आप तो फिर क्यों रोते है की शिक्षा नहीं है रोजगार नहीं है। गरीबी से निकलने का जो रास्ता है शिक्षा और रोजगार आप उस पर वोट नहीं कर रहे है तो आप कैसे गरीबी से निकल सकते है। आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जब हम यात्रा कर रहे हैं तो लोग कुर्ता-पायजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भईया राशन कार्ड दिलवा दीजिए, भईया नाली बनवा दीजिए, इंद्रा आवास नहीं मिल रहा, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। जबकि आपको ये पता होना चाहिए कि बाबा साहब अंबेडकर और गांधी जी ने आपको राजा चुनने की व्यवस्था की है। जिस का बटन आप दबाएंगे, वही राजा बनता है, लेकिन अपनी नासमझी के कारण आप भिखारी बन जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें