- • राशन कार्डधारकों को निःशुल्क सुविधा
- •प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत प्रदान की जा रही सुविधा
- •पीपीपी मोड पर प्रदान की जा रही सुविधा
- • अब तक लगभग 5000 मरीजों को मिला सुविधा का लाभ
राशन कार्डधारकों को निःशुल्क सुविधा :
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया यह सुविधा राशन कार्ड धारियों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड की सुविधा नहीं है, उन्हें 1745 रुपए जमा करने पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
क्या है डायलिसिस :
डायलिसिस ब्लड प्यूरिफिकेशन यानी खून को शुद्ध करने की एक कृत्रिम विधि या आर्टिफिशियल तरीका होता है। इस प्रक्रिया में मरीजों के खून में जमा कचरा, विषाक्त पदार्थ और पानी की अधिक मात्रा को निकाला जाता है। डायलिसिस से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन भी बना रहता है, लिहजा क्रोनिक किडनी डिजिज (सीकेडी) से पीड़ित मरीजों को डायलिसिस के जरिए शरीर में यह महत्वपूर्ण संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।
कब पड़ती है डायलिसिस प्रक्रिया की जरूरत :
डायलिसिस की प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है, जब किसी व्यक्ति के गुर्दे (किडनी) सही से काम नहीं कर रहे होते हैं यानी किडनी पूरी तरह से फेल हो जाता है। किडनी से जुड़े रोगों , लंबे समय से डायबिटीज के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में कई बार डायलसिस की आवश्यकता पड़ती है।
अब तक लगभग 5000 मरीजों को मिला सुविधा का लाभ :
अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 4916 मरीजों को डायलिसिस सुविधा का लाभ मिला है। जिसमें वर्ष 2020 में सितंबर में 27, अक्टूबर में 36, नवंबर में 34, दिसंबर में 44 ,वर्ष 2021 में जनवरी 80, फरवरी 105, मार्च 142, अप्रैल 142, मई 98, जून 146,जुलाई 165, अगस्त 147, सितंबर 137, अक्टूबर 147,नवंबर 149, दिसंबर 144 वहीं वर्ष 2022 के जनवरी 149, फरवरी 154, मार्च में 206,अप्रैल में 199, मई 201 और जून में 229, जुलाई में 233, अगस्त 244, सितंबर 230 अक्टूबर 238,नवंबर 251 दिसंबर 296 वहीं वर्ष 2023 के जनवरी 334 हुआ 18 फरवरी 2023 तक 209 मरीजों को डायलिसिस सुविधा का लाभ दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें