15 फरवरी की रैली व महाधिवेशन को लेकर पूरे पटना शहर को लाल करने की तैयारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

demo-image

15 फरवरी की रैली व महाधिवेशन को लेकर पूरे पटना शहर को लाल करने की तैयारी

  • गांधी मैदान में भगत सिंह-अंबेडकर सहित दिवंगत पार्टी नेताओं की लगेगी तस्वीरें
  • रैली प्रचार को लेकर अब तक कई वीडियो जारी, सोशल मीडया पर विशेष फोकस
  • 5 फरवरी से रैली के प्रचार में सड़कों पर उतरेंगे पटना के संस्कृतिकर्मी

553a93a2c3b15b22362d23acb6a8e50d
पटना, 4 फरवरी, भाकपा-माले के 11 वें महाधिवेशन के मौके पर 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली के अवसर पर पूरे शहर को सजाने की योजना बनाई गई है. शगुना मोड़ से लेकर डाकबंगला चैराहा और फिर पटना स्टेशन से गांधी मैदान तक दसियों हजार झंडे लगाए जाएंगे. साथ ही रैली व महाधिवेशन के नारों की तख्तियां भी होंगी. भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. रामजी राय ने आज छज्जूबाग स्थित विधायक आवास में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चंूकि यह रैली देश में फासीवादी गिरोहों के खिलाफ लोकतंत्र व देश को बचाने हेतु आयोजित की गई है, इसलिए गांधी मैदान में भगत सिंह-अंबेडकर सहित आजादी के आंदोलन के नेताओं के साथ-साथ हाल-फिलहाल में दिवंगत हुए पार्टी नेताओं की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी. इस मौके पर रैली सजावट टीम की ओर से समता राय व रणविजय कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ने तीन कृषि कानून पर मोदी सरकार को पीछे हटने को बाध्य किया था. रैली में इसका भी प्रतिबिम्बन होगा. यह रैली फासीवादी ताकतों के खिलाफ एक देशव्यापी संदेश देगी. सजावट टीम की ओर से समता राय ने कहा कि झंडांे व तख्तियांे के अलावा शहर में दर्जनों गेट का निर्माण किया जाएगा. गांधी मैदान के इर्द-गिर्द के सभी गोलंबरों को सजाने की भी योजना है. पार्टी के लगभग 100 युवा साथी सामग्री तैयार करने में जोर शोर से लगे हुए हैं. आइसा-आरवाईए के कार्यकर्ताओें को रैली की सजावट की मुख्य जिम्मेदारी दी गई है. इस बार माले ने रैली व महाधिवेशन के प्रचार हेतु सोशल मीडिया का भी भरपूर उपयोग कर रही है. अब तक कई वीडियो जारी हो चुके हैं. अभी तक हुए सभी 10 महाधिवेशनों को लेकर बनाया गया वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है. पूरे बिहार से लोग गीत-गाने बनाकर भेज रहे हैं. इसके अलावा भाकपा-माले आंदोलन के शहीदों की स्मृति में बने स्मारकों को लेकर भी वीडियो जारी किया जाएगा. चल रहे जनता के आंदोलनों पर भी वीडियो बनाए जा रहे है. वीडियो निर्माण के काम में दिल्ली से सोशल मीडिया के आए साथी अरूण, संतोष झा, विकास यादव व लेखा लगे हुए हैं. 5 फरवरी से पटना के संस्कृतिकर्मी रैली के प्रचार में सड़कांे पर उतरेंगे और फासीवाद को मिटाने व लोकतंत्र बचाने के संकल्प के साथ जनता के बीच जाएंगे. इस टीम में अनिल अंशुमन, गालिब, पुनीत, राजन सहित अन्य कलाकार शामिल होंगे. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का पटना पहंुचने की शुरूआत हो चुकी है. काॅ. रामजी राय के अलावा केंद्रीय कार्यालय के सचिव व पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. प्रभात कुमार चैधरी भी पटना पहुंच गए हैं. 5 फरवरी को माले के वरिष्ठ नेता व पोलित ब्यूरो के सदस्य काॅ. स्वेदश भट्टाचार्य और 8 फरवरी को पार्टी महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य पटना पहुंच जाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *