बिहार में मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक के खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में बिहार प्रशासनिक सेवा संघ(बासा) ने केस दर्ज कराया है. बासा ने अधिकारियों के साथ गाली गलौज करने का आरोप केके पाठक पर लगाया है.पटना."....(गाली)डिप्टी कलेक्टरों की .....करता हूं...बिहार एडमिनेस्ट्रेशन....साल हो गया.यहां का....आदमी ऐसा है.चेन्नई में लोग बांए से चलता है.देखे हो यहां किसी को बांए से चलते है?लाल लाइट में किसी को हॉर्न बजाते किसी को देखे हो चेन्नई में,यहां तो....लाल लाइट पर टैफिक में खड़े होकर पे-पे हॉन बजाएगा.यहां का..आदमी-आदमी है? यहां के...डिप्टी कलेक्टर का ये हाल है? अरे दो चार लोग लिखकर दो तो कागज पर... डिप्टी कलेक्टर...का.." केके पाठक, प्रधान सचिव,मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आईएएस अधिकारी केके पाठक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गालियां देते हुए उनकी ऐसी तैसी करने की बात कह रहे हैं. बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक का गाली वाला वीडियो वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ(बासा) आक्रमक के मूड में है. गुरुवार को बिहार प्रशासनिक सेवा संघ(बासा) के द्वारा पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है.बासा ने अधिकारियों के साथ गाली गलौज करने का आरोप केके पाठक पर लगाया है.इसके बाद यानि शुक्रवार को बासा भवन में तमाम सदस्यों ने केके पाठक के मानसिक सद्बुद्धि के लिए 3 मिनट का मौन धारण किया. इस बीच बासा के अध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ऐसे अधिकारी बिपार्ड में कैसा प्रशिक्षण देते होंगे ये सोचने वाली बात है.बिपार्ड के द्वारा एक कनीय कर्मचारी के द्वारा केके पाठक के आलोक में माफी मांगी गई है, जिसको बासा नहीं मानती है. मुख्यमंत्री को ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए. अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो प्रदर्शन जारी रहेगा.आगामी रविवार को बासा भूख हड़ताल करेगी.यह अहिंसक आंदोलन बासा भवन में होगा. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाठक सरकारी अधिकारियों और राज्य के लोगों के खिलाफ उग्र लग रहे थे.'' बासा ने केके पाठक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने अपर मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी पाठक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. गौरतलब है कि केके पाठक वर्तमान में अपर मुख्य सचिव, मद्यनिषेध आबकारी एवं निबंधन विभाग और बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक के पद पर आसीन हैं.बिहार कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक बार-बार के प्रयासों के बावजूद उनकी टिप्पणियों के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान मे हैं. बिहार के मुख्य सचिव को इस मामले की जांच करने के निर्देश दे दिया है.सीएम नीतीश ने बताया कि मुख्य सचिव और दूसरे अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. सीएम नीतीश के अनुसार, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई पर विचार किया जाएगा. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अशोक चौधरी का कहना है कि अपशब्दों का प्रयोग और अपने जूनियर अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किसी आईएएस अधिकारी को शोभा नहीं देती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भवन निर्माण मंत्री ने उन पर कार्रवाई की बात कही है.भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जो भी व्यक्ति बिहार में काम करता है, उसे बिहार के लोगों का सम्मान करना चाहिए.अशोक चौधरी ने कहा कि यह धरती भगवान बुद्ध और सम्राट अशोक की है. यहां रहने वाले लोगों और नागरिकों का हर किसी को सम्मान करना चाहिए.
आलोक कुमार की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें