- सिर्फ महागठबंधन बनाकर भाजपा को नहीं हराया जा सकता
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें सबसे पहले ये समझना होगा की जन सुराज कोई दल नहीं हैं और ना ही हम कोई वोट मांगने आए हैं। आप जिसको वोट देते हैं उसको ही वोट दीजिए, क्योंकि आप ये समझ ही नहीं पा रहें हैं की आपकी लड़ाई किस से है। उन्होंने कहा "आपकी लड़ाई कॉफी से है लेकिन आप झाग से लड़ रहे हैं"। ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि सारे दल एक साथ आ जाए तो भाजपा हार जाएगी, लेकिन ऐसा एक बार हुआ है वो भी 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में उस महागठबंधन ने मिलकर भाजपा को हरा दिया था तब उस महागठबंधन की नींव हमने रखी थी। आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि उसके बाद किसी भी राज्य में महागठबंधन भाजपा को हरा नहीं पाया है। क्योंकि आप भाजपा को दलों का साथ जोड़कर नहीं हरा सकते हैं। भाजपा को हारने के लिए विचारधारा की जरूरत है जिसके लिए कोई भी दल भाजपा की तरह काम नहीं कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें