- -परिवार नियोजन के सार्थक उद्देश्यों को जमीनी स्तर तक उतारने में मुखिया की भूमिका अहम
- -परिवार नियोजन, बाल विवाह व दहेज प्रथा पर विस्तृत चर्चा
- - ग्रामीण स्वच्छता समिति को सशक्त बनाने की अपील
परिवार नियोजन, बाल विवाह व दहेज प्रथा पर विस्तृत चर्चा :
एसीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से बताया। परिवार नियोजन के सभी साधनों के प्रयोग के बारे में भी समझाया. व जनसंख्या नियंत्रण हेतु परिवार नियोजन संसाधनों का उपयोग करने हेतु लोगों को जागरूक किया। सभा में उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने, नियमित टीकाकरण में सहयोग, प्रसव पूर्व जांच को सुनिश्चित करने में सहयोग, कृमि नाशक कार्यक्रम में सहयोग, संचारी एवं गैर संचारी रोगों की रोकथाम, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान की दर बढ़ाने आदि को सशक्त बनाने की अपील की गई।
ग्रामीण स्वच्छता समिति को सशक्त बनाने की अपील :
सी-3 के विशेषज्ञ प्रकाश रंजन उपस्थित मुखिया को पंचायती राज व्यवस्था की संरचना और निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को बताया। प्रशिक्षण के दौरान 73वीं संविधान संशोधन, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण और ग्रामीण स्वच्छता समिति को सशक्त बनाने की जरूरत, महिलाओं के जीवन चक्र में आने वाली विभिन्न स्वास्थ्य एवं सामाजिक समस्याएं और उनका निदान, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली वितरण और प्रत्येक चरणों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा गारंटी को समझना, परिवार नियोजन पर समझ, ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के पर जानकारी इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। अभिमुखीकरण कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए आयोजकों द्वारा कई गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें