- चुहड़ी क्रिश्चियन क्वार्टर के सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे
चुहड़ी. पश्चिमी चंपारण जिले में है बेतिया धर्मप्रांत.इस धर्मप्रांत में चुहड़ी पल्ली है.इस पल्ली के सबसे वयोवृद्ध डेनिस लौरेंस पीटर का निधन हो गया.उनका पार्थिव शरीर को ईसाई धर्म विधि के अनुसार दफन कर दिया गया है. बताया गया कि शनिवार को वयोवृद्ध पूर्व शिक्षक डेनिस लौरेंस पीटर का निधन हो गया था.वे 92 साल के थे.शनिवार को पूर्वाह्न 11ः48 में अंतिम सांस ली.समाजसेवी मेरी एडलिन (नीतू) समेत आठ बच्चों का पिता डेनिस लॉरेंस पीटर का जन्म 04 मार्च,1931 को जन्म हुआ था. 92 वां जन्मदिन का जश्न मनाने के पूर्व 19 फरवरी,2023 को प्रभु के प्यारे हो गए. वयोवृद्ध डेनिस लौरेंस पीटर स्थानीय लोयोला मिशन स्कूल में मैथ व साइंस के टीचर थे.उनके 8 बच्चे हैं.जिसमें चार लड़के अमर,कुवंर,उत्तम और प्रताप हैं.चार लड़कियों में नीतू, रजनी,पूनम और रानी हैं.चुहड़ी क्रिश्चियन क्वार्टर के सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे.उनका निजी स्कूल भी है. सेंट लॉरेंस के संस्थापक भी थे. सोमवार को वयोवृद्ध डेनिस लौरेंस पीटर के सम्मान में चुहड़ी चर्च में मिस्सा किया गया.चुहड़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर विंसेंट कुजूर के नेतृत्व में मिस्सा किया गया.उनके साथ दुसैया पल्ली के पल्ली फादर क्लाउदी कोर्डा , फादर तोबियास टोप्पो और फादर मनोज तिर्की के साथ चार सौ भक्तगण थे.इस अवसर पर चुहड़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर विंसेंट ने कहा कि हमलोगों के बीच से अलविदा होने वाले वयोवृद्ध डेनिस लौरेंस पीटर एक आदर्श व्यक्ति थे.मिस्सा का प्रथम पाठ आकाश सेंसिल ने पढ़ा.मिस्सा के बाद नीतू सिंह के रिश्तेदारों में एक रेणु शर्मा ने भोजन कराया. आज मंगलवार को साढ़े तीन बजे चुहड़ी में वयोवृद्ध डेनिस लौरेंस पीटर की आत्म की शांति के लिए नीतू सिंह के घर में मिस्सा होगा. खबर है कि कोलकाता से नीतू के मौसेरा भाई, पटना से फुफेरी बहन आयी थीं. बेतिया, चखनी और चनपटिया के रिश्तेदार आए.त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनाव के चुनाव प्रचार के समय आलोक कुमार,राजन क्लेमेंट साह,गोडेन एंथोनी ठाकुर, मो.नसीम आदि लोग मिलकर डेनिस लॉरेंस पीटर साहब से आशीर्वाद लिये थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें