अररिया जिले के फारबिसंगज से विधायक हैं विद्यासागर केसरी। वे कहते हैं कि बिहार में एनडीए सरकार में ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाया गया। इससे गांव-गावं तक पहुंच सुलभ ह़ई और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि हुई। लेकिन अब अनुरक्षण यानी मेनटेनेंस के अभाव में सड़कों की हालत खराब हो रही है। अनुरक्षण के लिए विभाग के पास पर्याप्त राशि नहीं है। इसलिए सड़कों के मेनटेनेंस के लिए पर्याप्त बजटीय प्रावधान किया जाना चाहिए। विद्यासागर केसरी कहते हैं कि साइकिल योजना, पोशाक योजना और प्रोत्साहन राशि से शिक्षा के प्रति बच्चों में उत्साह बढ़ा है, स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ रही है। लेकिन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। छात्रों के लिए आने वाली राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। सरकार को शिक्षा में निगरानी व्यवस्था को विश्वसनीय और नियमित बनाने का इंतजाम करना चाहिए। विधायक श्री केसरी कहते हैं कि नल जल योजना पूरी तरह विफल साबित हुई है। इसकी जरूरत उन इलाकों में थी, जहां पानी का लेयर काफी नीचे है। पहाड़ी इलाकों के लिए यह बहुत आवश्यक है। इस मद में आने वाली राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है। वे कहते हैं कि जल संसाधन विभाग के तहत नहरों में गाद की सफाई का इंतजाम किया जाना चाहिए। गाद भरने कारण नहरों में पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है। पानी का स्तर बढ़ने के कारण नहरों का तटबंध टूट जाता है। सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए।
---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें