पटना : बिहार में 7वें चरण की शिक्षक बहाली अब बस शुरू ही होने वाली है। शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने आज शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिये युवाओं को भरोसा दिया कि सरकार बहुत जल्द इसे शुरू करने वाली है। उन्होंने ने युवाओं से यह अपील भी की कि वे हड़बड़ाएं नहीं। 2023 का यह नया साल बिहार के युवाओं के लिए नियुक्ति वाला वर्ष होने जा रहा है। इसमें कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं। शिक्षामंत्री ने ट्वीट में यह भी कहा कि महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी। सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी। इस बहाली को जिला प्रशासन के स्तर पर अंजाम दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बहाली के दौरान कुल 38 इकाइयों के माध्यम से नियुक्ति पत्रों का बंटवारा चयनित के बीच किया जाएगा। बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सातवें चरण की बहाली के लिए प्रदर्शन करते रहे हैं। इसे लेकर कई बार उनपर लाठीचार्ज भी हो चुका है।
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023
बिहार : इसी माह शुरू होगी 7वें चरण की शिक्षक बहाली : चंद्रशेखर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें