- झारखंड से डीएलईडी का परीक्षा देकर लौट रहे थे युवक
- गंभीर रूप से जख्मी युवक पीएमसीएच में इलाजरत
मधुबनी, जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी शिक्षक सुरेन्द्र महतो की करीब 23 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार दी है। इधर घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया। आनन फाफन में युवक के माता पिता पटना पहुंच चुकी है। जख्मी युवक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पुत्र पटना में रहकर आगे की तैयारी कर रहे है। वे झारखंड से डीएलईडी का परीक्षा देकर वापस पटना लौट रहे थे। रविवार की रात ट्रेन से गायघाट स्टेशन पर उतर कर पैदल अपने रूम पर जा रहे थे। इसी क्रम में करीब चार की संख्या में अपराधियों ने रास्ते में घेरकर लूटपाट करने लगा, जिसका विरोध करने पर युवक को गोली मार दिया। परिजनों ने बताया कि अभी उनका पुत्र पीएमसीएच में भर्ती है, जहां हालत नाजुक बताया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें