बिहार : बंद पड़े चीनी मिलों के जीर्णोद्धार की हो योजना: मोतिलाल प्रसाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

बिहार : बंद पड़े चीनी मिलों के जीर्णोद्धार की हो योजना: मोतिलाल प्रसाद

Reega-mla-motilal-prasas
सीतामढ़ी जिले के रीगा से विधायक हैं मोतिलाल प्रसाद। वे कहते हैं कि बजट में बंद पड़े चीनी मिलों के जीर्णोद्धार और फिर से शुरू करने की योजना होनी चाहिए। चीनी मिलों के चालू होने से लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही किसानों की आर्थिक समृद्धि भी आएगी। श्री प्रसाद कहते हैं कि शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भी सुधार की व्‍यापक संभावना है। इन क्षेत्रों में संविदा के आधार पर बड़ी संख्‍या में नियोजन हो रहा है। लेकिन समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं होता है। बजट में इनके नियमित वेतन के लिए भी पर्याप्‍त राशि का प्रावधान होना चाहिए। वे कहते हैं कि कई क्षेत्र विकास योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। सरकार को उन क्षेत्र की पहचान कर विकास की योजना और वित्‍तीय प्रावधान करना चाहिए।








---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----    

कोई टिप्पणी नहीं: