द्वितीय दिवस
सुबह 4 बजे प्रार्थना करने के बाद विश्राम स्थल बख्तियारपुर से प्रस्थान किया गया.16 किलोमीटर की दूरी पर बाढ़ पल्ली में चाय की व्यवस्था की गयी थी.वहां से निकलकर पंडारक में दोपहर में भोजन किया गया.यहां पर जिला प्रशासन से सहयोग मिला.बता दे कि पटना मरियम भक्तों के साथ जमशेदपुर से 2, बेतिया से 2, यूपी बनारस से 1 कुल मिलाकर 110 मरियम भक्तों की पदयात्रा है.इसका नेतृत्व डॉ. करूणा कमल,रजनी खलखो,प्रदीप साह, विनय पंचम,संजय साह और नीरज जोसेफ कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें