बिहार : मोकामा पहुंचे मरियम भक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

बिहार : मोकामा पहुंचे मरियम भक्त

Mokama-reach-mariyam-devotee
पंडारक. मोकामा पदयात्रा तीर्थ यात्री सुबह 2ः30 बजे मरियानुस ब्रदर्स एक्सटीटीआई से मरियम टोला एवं दीघा के पदयात्री मां मरियम की पालकी को लेकर प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में पहुंचे.वहां पर फादर प्रशांत पीयूष ने एक छोटी सी प्रार्थना कर सभी 110 पदयात्रियों को आशीष देकर प्रस्थान किये. वहां से कुर्जी मोड़ से पहले क्रिश्चियन कॉलोनी गली के सामने श्रीमती सुमन ( नीरज जोसेफ की पत्नी ) पालकी की आरती कर यात्रियों को शुभकामनाएं दी. इसके बाद कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल परिसर में स्थित ग्रोटो के पास से होते हुए पटना धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष निवास पर पहुंचे.जहां फादर अमल राज के द्वारा छोटी सी विनती कर के पादरी की हवेली के लिए चले.वहां पर भी फादर के द्वारा छोटी सी विनती करने के बाद मरियम भक्तगण जीरो माइल पर श्री केबी राय के द्वारा दूध,कचौड़ी,चाय की व्यवस्था की गयी थी.इस तरह का महान कृत्य केबी राय प्रत्येक  साल करते हैं. इनके द्वारा प्रदत जलपान का सेवन करके पदयात्री आगे बढ़े.इसके बाद मरियम भक्तगण फतुहा पल्ली में आयोजित मिस्सा में भाग लिये.यहीं पर पदयात्री भोजन करने के बाद आगे बढ़े.करीब 10 किलोमीटर के बाद विराम एवं चाय की व्यवस्था की गई.शाम 6 बजे फिर से चाय की व्यवस्था की गयी. उसके बाद बख्तियारपुर पल्ली में रात्रि विश्राम करने पहुंचे.प्रथम दिन की अंतिम यात्रा करते-करते रात्रि के 10 बजे गया.यहां पर भोजन बना.भोजन करने के बाद रात्रि विश्राम किया गया.


द्वितीय दिवस  

सुबह 4 बजे प्रार्थना करने के बाद विश्राम स्थल बख्तियारपुर से प्रस्थान किया गया.16 किलोमीटर की दूरी पर बाढ़ पल्ली में चाय की व्यवस्था की गयी थी.वहां से निकलकर पंडारक में दोपहर में भोजन किया गया.यहां पर जिला प्रशासन से सहयोग मिला.बता दे कि पटना मरियम भक्तों के साथ जमशेदपुर से 2, बेतिया से 2, यूपी बनारस से 1 कुल मिलाकर 110 मरियम भक्तों की पदयात्रा है.इसका नेतृत्व डॉ. करूणा कमल,रजनी खलखो,प्रदीप साह, विनय पंचम,संजय साह और नीरज जोसेफ कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: