जयनगर/मधुबनी, जिले के विस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में सोमवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के द्वारा केन्द्र सरकार के आम बजट के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल महतो ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन अंचल मंत्री बिंदु यादव ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के आम बजट खिलाफ जनविरोधी नीति, महगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी के द्वारा राष्ट्रव्यापी आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि विस्फी प्रखंड मे सरकार के घोषणा के बाद भी एक भी भूमिहीन परिवार को बास की जमीन नही दिया गया, दाखिल खारिज के नाम पर किसान को दोहन किया जा रहा है, योजना मे बड़े पैमाने पर धाधली चल रहा है, बिजली विभाग के द्वारा फर्जी बिल के नाम पर भारी उगाही किया जाता है, राज्य खाद्य गोदाम से जनवितरण प्रणाली के विक्रेता को कम अनाज दिया जा रहा है। जिला मंत्री के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार को सौंपा गया। इस मौके पर अंचल मंत्री विन्दु यादव, ललित कुशवाहा,हलखोरी महतो,रनवीर यादव,अखिलेश पजियार,अरुण कुमार,केवल मुखिया, चन्दशेखर यादव,सुरजीत यादव, बुधनी देवी,आशा देवी,मो. आरिफ, सीताराम यादव,लालबाबू कामत, जगदीश मुखिया,बाबूलाल ठाकुर,सुमित्रा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023
मधुबनी : सीपीआईएम ने केन्द्र सरकार के आम बजट के खिलाफ किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें