पटना, 28 फरवरी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, पटना द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता अभियान का आयोजन आज (28.02.2023) पटना में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, पटना, भारत सरकार प्रदीप कुमार, आईईडीएस द्वारा उदघाटन सत्र में भावी उद्यमियों को उद्यमिता के लिए जागरूक किया गया। श्री कुमार ने हाल ही में पेश हुए बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के लिए लाये गए प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की और भावी उद्यमियों को स्वयं के उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाएँ सरकार द्वारा संचालित हैं और इसका क्रियान्वयन इस कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होने इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी का आवाहन भी किया।
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

बिहार : एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता अभियान का आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें