बिहार : एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता अभियान का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

demo-image

बिहार : एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता अभियान का आयोजन

IMG-20230228-WA0019
पटना, 28 फरवरी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, पटना द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता अभियान का आयोजन आज (28.02.2023) पटना में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, पटना, भारत सरकार  प्रदीप कुमार, आईईडीएस द्वारा उदघाटन सत्र में भावी उद्यमियों को उद्यमिता के लिए जागरूक किया गया। श्री कुमार ने हाल ही में पेश हुए बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के लिए लाये गए प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की और भावी उद्यमियों को स्वयं के उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाएँ सरकार द्वारा संचालित हैं और इसका क्रियान्वयन इस कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होने इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी का आवाहन भी किया। 


IMG-20230228-WA0020
इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के महासचिव सुमन शेखर, लीड बैंक मैनेजर, पटना  अवधेश आनंद, समाजसेवी मदन पासवान, संजीव श्रीवास्तव, सम्राट एम झा, सहायक निदेशक तथा रविकान्त, सहायक निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा विभिन्न विषयों पर संबोधित किया गया। इस कार्यालय द्वारा पूर्व में बायो प्लास्टिक पर आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के कुछ प्रतिभागियों द्वारा भी प्रस्तुतीकरण दिया गया और बताया गया वे अपना उद्यम स्थापित करने के काफी करीब हैं, बैंक द्वारा उनके प्रोजेक्ट को स्वीकृत कर दिया गया है। इसके उपरांत सुमन शेखर, महासचिव, लघु उद्योग भारती द्वारा भी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। उन्होंने  विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को स्वयं का उद्यम लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। जबकि, अवधेश कुमार आनंद, लीड बैंक मैनेजर, पटना द्वारा बैंकिंग योजनों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र के लिए लागू विभिन्न स्कीम का विस्तृत विवरण प्रतिभागियों को दिया। मौके पर रविकान्त, सहायक निदेशक द्वारा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया और प्रतिभागियों के प्रश्नों या यथोचित उत्तर दिया। सम्राट एम झा, सहायक निदेशक द्वारा बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्कीम पर प्रस्तुतीकरण दिया गया और प्रतिभागियों कि सभी शंकाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम का समापन सम्राट एम झा, सहायक निदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ । सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वयन रविकान्त, सहायक निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, पटना द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *