- जन सुराज पदयात्रा का 141वां दिन
जन सुराज पदयात्रा के 141वें दिन की शुरुआत सिवान के जीरादेई पंचायत स्थित धज्जू सिंह उच्च विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ जिरादेई से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा जामापुर, चंदौली गंगौली, मझवालिया, सरहरवा, सेमारा होते हुए मैरवा प्रखंड अंतर्गत इंग्लिश पंचायत के कोलूहा दरगाह स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी। प्रशांत किशोर की पदयात्रा का सिवान में आज 14वां दिन है। वे जिले में 15 से 20 दिन और रुकेंगे और इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जायेंगे। उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 4 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 7 पंचायत के 14 गांवों से गुजरते हुए 18 किमी की पदयात्रा तय करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें