बिहार : मुश्किल में फंसे विकास वैभव, ट्वीट मामले में शोकॉज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

बिहार : मुश्किल में फंसे विकास वैभव, ट्वीट मामले में शोकॉज

show-cause-notice-vikas-vaibhv
पटना : होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर पर गालीबाजी का आरोप लगाने वाला ट्वीट करने वाले आईजी विकाश वैभव की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। डिपार्टमेंट ने उनको मामले में शोकॉज नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के अंदर जवाब मांगा है। नोटिस में विकास वैभव द्वारा डीजी पर लगाए गए आरोपों को विभाग ने कानून का उल्लंघन और बेबुनियाद बताया है। आईजी विकास वैभव को यह नोटिस महानिदेशक महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा पटना की ओर से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि वरीय अफसर को लेकर पब्लिक डोमेन में लिखना अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियम 3(2A)3(2B) के प्रावधानों के प्रतिकूल है। विकास वैभव को दिये नोटिस में कहा गया है कि अपने ट्वीट में आपने रिकॉर्डिंग की बात कह उसे पब्लिक डोमेन में लाया। इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा कार्यालय की बैठक में होने वाली चर्चाओं की रिकॉर्डिंग की जाती है। यह आपकी अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं विधि विरुद्ध कार्य है। वरीय पदाधिकारी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास का मामला आपके खिलाफ बनता है।

कोई टिप्पणी नहीं: