बिहार : राजनीति करने की इच्छा रखने वाले सैकड़ों युवा जन सुराज अभियान से जुड़ रहे : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

बिहार : राजनीति करने की इच्छा रखने वाले सैकड़ों युवा जन सुराज अभियान से जुड़ रहे : प्रशांत किशोर

youth-joining-jan-suraj-pk
मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं रोज हजारों की संख्या में युवाओं से मिलता हूं और मेरा मानना है कि जब राजनीति में नए लोग आएंगे तभी बिहार की स्थिति को सुधारा जा सकता है। एक आंकड़े का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में बिहार में जितने भी विधायक, सांसद बने हैं, वो 1250 से 1500 परिवार के लोग ही हैं, जबकि बिहार में कुल परिवारों की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा है। सामान्य परिवार से युवाओं के राजनीति आने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज हर पंचायत में 4 से 5 क्लब खोल रहा है। इन क्लबों के माध्यम से युवा जो राजनीति में आकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, उनके पास एक अवसर है इस क्लब से जुड़ने का, क्लबों की जानकारी देते हुए कहा कि अकेले सिवान जिले में ही 650 से ज्यादा जन सुराज के क्लब खुल चुके हैं और प्रत्येक क्लब में कम से कम 100 लोग जुड़े हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: