मोतिहारी, एनआईए की पटना और रांची की टीम ने एक ज्वाइंट आपरेश में मोतिहारी से पीएफआई के तीन सदस्यों को दबोच लिया। कहा जा रहा कि इनमें पीएफआई का सरगना रियाज भी शामिल है।शनिवार की सुबह हुए इस आपरेशन को पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया और टीम ने सुबह-सुबह चकिया के कुअवां गांव की घेरेबंदी कर दी। पकड़े गए तीनों लोगों को टीम तुरंत अज्ञात स्थान पर लेकर रवाना हो गई। बताया जाता है कि इनसे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को उड़ाने की ताजा साजिश के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा कि पुख्ता इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल एनआईए पकड़े गए तीनों लोगों से किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। मोतिहारी एसपी ने बताया कि पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया में छापेमारी की है। माना जा रहा है कि एनआईए ने फुलवारीशरीफ वाले मामले में फरार पीएफआई सरगना रियाज को आज की छापेमारी में धर दबोचा है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही यह खबर भी मिली है कि आज की छापेमारी अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की ताजा साजिश से भी जुड़ा हो सकता है। रियाज भी चकिया के कुअवां गांव का रहने वाला है। आज के छापे में दबोचे गए तीनों पीएफआई सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।
शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

मोतिहारी : NIA का छापा, PFI के तीन को किया गिरफतार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें