मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार और बस स्टैंड का भराव और खरंजाकरण को लेकर स्थानीय लोगों ने जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवेदन देकर घोटाला, लूट की आशंका जताते हुए कार्य को रोकने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने सामूहिक आवेदन में कहा है कि खरंजाकरण बेहद घटिया ईंट से कराई जा रही है और भराव नदी की बालू से कर दिया गया है जो अभी से धंसना शुरू है जबकि कार्य चालू है। बरसात में पूरा बाजार धंस कर तहस नहस होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने बीडीओ मधवापुर, एसडीओ बेनीपट्टी और जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्य को रोकने की गुहार लगाई है। लोगों की मांग है कि जांच के बाद गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो जिस से बाजार के व्यवसाई और बस स्टैंड के यात्रियों को आने वाले समय में परेशानी जा सामना ना करना पड़े। आवेदन देने वालीं में रवींद्र कुमार शाह, राम कुमार, किशन कुमार, संतोष दास, महेंद्र नायक, सुनील साह, राम बाबू पुर्वे, राजू मंडल, बबलू कुमार शर्मा, बजरंगी ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023
मधुबनी : मधवापुर में घटिया निर्माण कार्य पर स्थानीय में रोष, जताया विरोध
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें