मधुबनी : इप्टा का वार्षिक सम्मेलन, अरविंद प्रसाद बने अध्यक्ष, रंजीत रॉय सचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

demo-image

मधुबनी : इप्टा का वार्षिक सम्मेलन, अरविंद प्रसाद बने अध्यक्ष, रंजीत रॉय सचिव

IMG-20230220-WA0002
मधुबनी, भारतीय जननाट्य संघ इप्टा मधुबनी का शाखा सम्मेलन रविवार को किया गया। इस सम्मेलन की शुरुआत मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद की अध्यक्षता में मधुबनी इकाई के साथियों द्वारा तू ज़िंदा है, वो सारे हमारे कतारों में शामिल आदि जनगीतों की प्रस्तुति के साथ की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सांगठनिक गठन की प्रक्रिया में सचिव रंजीत रॉय द्वारा एक वर्ष के अपने संगठन के कार्यों का ब्यौरा प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत कर शुरू की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार इप्टा के राज्यसचिव इंद्र भूषण रमण बमबम ने कहा कि इप्टा मधुबनी विगत 30 से ज्यादा वर्षों से सक्रिय रूप से अपने सभी क्रियाकलापों को करती आ रही है। इप्टा देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। वरिष्ठ सदस्य अमित महासेठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि इप्टा जैसे बड़े राष्ट्रीय संगठन के विस्तार के लिए हमें जन जन तक पहुंचना होगा और संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी। मधुबनी इप्टा की कार्यकारिणी का मनोयन किया गया, जिसमें मुख्य संरक्षक श्री समीर कुमार महासेठ, अध्यक्ष श्री अरविंद प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री सुरेश बैरोलिया, श्री मनोज कुमार, सचिव श्री रंजीत रॉय, संयुक्त सचिव श्री अमित कुमार (डांस स्कूल),  सुश्री पूजा कुमारी, कोषाध्यक्ष श्री रमेश कुमार, कार्यालय प्रभारी श्री सुबोध कुमार, मीडिया प्रभारी श्री मृत्युंजय कुमार झा, श्री शुभम मिश्रा  का चुनाव किया गया। मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अपने अध्यक्षीय संवाद में कहा कि देश मे इस समय इप्टा द्वारा सांस्कृतिक यात्रा का भी आयोजन होना है स्वागतयोग्य है। उन्होंने आगामी 25 और 26 फरवरी 2023 को भेल्दी (छपरा) में आयोजित बिहार आईपीटीए राज्य सम्मेलन में शामिल होने के लिए मधुबनी इप्टा के सम्मलित होने और प्रस्तुति की शुभकामनाएं देते हुए सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की। इस कार्यक्रम में अमित महासेठ, मनोज कुमार, श्रीप्रसाद दास, कौशल नायक, जमीलूर रहमान, विकास कुमार, रवि मिश्रा, मालविका, हरि नारायण, अभिषेक, रमेश, प्रभात, रंजीत, मृत्युंजय, वैदेही, पूजा, अंकित, शुभम, तन्नू, सिमरन, श्वेता, माया, सुबोध समेत मधुबनी इकाई के कई सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *