- धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम मे दिए कई निर्देश। लक्ष्य प्रप्ति को लेकर सभी राइस मिल मालिक को अपनी क्षमता का शतप्रतिशत उपयोग करने का दिया निर्देश।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022/23 के अंतर्गत धान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चावल कुटाई के लिए सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये आवश्यक है कि सभी राइस मिल मालिक अपनी पूरी क्षमता से चावल का उत्पादन करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित राइस मिल मालिकों को पूरी क्षमता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के 15420 किसानों के बीच 192.69 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य एक लाख तीन हजार छह सौ अड़तालिस मिट्रिक टन को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए जिला सहकारिता कार्यालय की तारीफ की और सभी किसानों के भुगतान पर नजर बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में किसानों का भुगतान कर दिया गया है। शेष बचे किसानों का भुगतान भी जल्द से जल्द कर दिया जाए। उक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती, प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें