- मधुबनी टाऊन टाईगर्स टीम व बिहार अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष आनन्द शतक से चूका,40 गेंदों में शानदार 97 रन बनाया।
गंगौर (हरलाखी)/मधुबनी, स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही गंगौर प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में जयनगर बुल्स की टीम ने मधुबनी टाऊन टाईगर्स की टीम को 2 विकेट से हराया। वृहस्पतिवार को खेले गए मैच में मधुबनी टाऊन टाईगर्स टीम के कप्तान रंजीत चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 18.5 ओवर में बिहार अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष आनन्द के शानदार 97 रनों की बदौलत 182 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। कप्तान रंजीत चौधरी 11 रन, शिवम 4 रन, राजा 1 रन, आयुष आनन्द 97 रन, सुमित मिश्रा 34 रन, रवि शंकर 8 रन, नीरज त्यागी 5 रन और आशीष ने नाबाद 2 रन बनाया। जयनगर बुल्स टीम के गेंदवाज प्रभात चंद्रा 4 विकेट, तेजस्वी यादव और आदित्य सेतु ने 3- 3 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए जयनगर बुल्स की टीम 21 ओवर में मैच के अंतिम गेंद पर प्रभात चंद्रा के शानदार छक्के की बदौलत 8 विकेट खोकर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया। रवि सिंह 12 रन, अनिकेत 19 रन, कप्तान प्रफुल्ल प्रभाकर 6 रन, आदित्य सेतु 18 रन, फिरोज 11 रन, रणविजय 26 रन, गुलाब नाबाद 24 रन और प्रभात चंद्रा ने शानदार नाबाद 40 रन बनाया। मधुबनी टाऊन टाईगर्स टीम के गेंदवाज नीरज त्यागी, आशीष रंजन और आयुष आनन्द ने 2-2 विकेट, धर्मेंद्र और गौरव कुमार पम्मी ने 1- 1 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, सुमन कुमार झा व ब्रजेश मिश्रा, स्कोरर मनीष राज व चन्दन महतो और कॉमेंटेटर विजय कुमार ठाकुर थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जयनगर बुल्स टीम के प्रभात चंद्रा , बेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टीम के राजा कुमार और बेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार जयनगर टीम के रणविजय कुमार को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट कमिटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र किशोर ने बताया कि शुक्रवार को तीसरा मैच फुलपरास पैंथर्स बनाम मधुबनी सदर टीम के बीच खेला जायेगा। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव राघवेंद्र रमन, संयुक्त सचिव देवेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सहित अनिल कुमार सोनू, शुभम श्रीवास्तव और सर्वेश मिश्रा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें