---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
सारण जिले के अमनौर से विधायक हैं कृष्ण कुमार मंटू। वे कहते हैं कि राज्य सरकार जनता की बेहतरी के लिए प्रयास करेगी और इसी आधार पर प्राथमिकता भी निर्धारित करेगी। ऐसी अपेक्षा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क ही विकास का आधार है। प्रदेश में ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो, गांव स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हो और गुणवत्तापूर्ण हो। बिहार में रहने वाले हर व्यक्ति की सरकार से यही उम्मीद होती है। सरकार किसी भी पार्टी की हो, जनकल्याण उसकी प्राथमिकता होती है। सरकार से यही अपेक्षा होगी कि सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाये गये मुद्दों की गंभीरता को समझे और उस दिशा में सार्थक प्रयास करे। श्री मंटू अपने क्षेत्र की समस्या का जिक्र करते हुए कहते हैं कि आरा-छपरा पुल बनने के बाद उम्मीद जगी थी कि सारण और शाहाबाद के बीच आवागमन आसान होगा। रिश्तों की नयी परिभाषा तय होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पुल पर बालू माफिया का कब्जा हो गया। पुल पर बालू भरे वाहनों के कारण बराबर जाम लगा रहता है। इस कारण आम आदमी और सवारी गाड़ी का आवागमन लगभग ठप हो गया है। इससे लोगों को परेशानी होती है। वे कहते हैं कि सत्र के दौरान वे इस मुद्दें को उठाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें