अपनी दुबई यात्रा के दौरान प्रसिद्ध लेखक,शिक्षाविद और अनुवादक डॉ. शिबन कृष्ण रैणा ने अपने हाल ही में प्रकाशित कहानी-संग्रह "बाबू जी" की एक प्रति संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत, माननीय श्री संजय सुधीर को दुबई स्थित होटल ताज में भेंट की। कहानी संग्रह 'बाबू जी' में डॉ. रैणा द्वारा हिंदी में लिखी गई बीस कहानियां शामिल हैं। कहानियाँ हिंदी जगत की विभिन्न प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में समय-समय पर छपी हैं। कुछ कहानियाँ आकाशवाणी जयपुर, मथुरा, दिल्ली, जम्मू आदि केंद्रों से भी प्रसारित हुयी हैं। संग्रह में संकलित लगभग सभी कहानियां मनुष्य-जीवन की जटिलताओं और मानव-व्यवहार की पेचीदगियों को बड़ी संवेदनसीलता से दर्शाती हैं। डॉ0 रैणा द्वारा अनुवादित कश्मीरी रामायण "रामामावतारचरित" भी शीघ्र छपकर आ रहा है।
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

शिबन रैणा ने अपनी कहानी संग्रह यूएई में भारतीय राजदूत को भेंट की
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें