मधुबनी : जिला यूनिसेफ टीम का योगदान सराहनीय : एसडीओ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

मधुबनी : जिला यूनिसेफ टीम का योगदान सराहनीय : एसडीओ

Madhubani-unicef-meeting
मधुबनी (रजनीश के झा), स्थानीय अतिथि होटल के सभागार में यूनिसेफ का सालाना रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर अनुमंडलाधिकारी एवं अन्य आधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने की। इस अवसर पर एसएमसी श्री झा ने यूनिसेफ के द्वारा किए गए सालभर के उपलब्धियों को पीपीटी के मार्फत से बहुत ही बारीकी से सबके सामने रखे। इसी क्रम में अनुमंडलाधिकारी श्री अश्वनी कुमार ने अपने संबोधन में यूनिसेफ मधुबनी टीम को भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मधुबनी यूनिसेफ टीम अन्य जिलों से अच्छा काम कर रही है। यूनिसेफ के ही प्रयास से जिले का स्वास्थ्य विभाग का कार्य प्रणाली बेहतर हुआ है। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एस. के. विश्वकर्मा, एसीएमओ डा. आर. के. सिंह, डीपीएम पंकज मिश्रा, सीडीओ जी.एम. ठाकुर, ने भी यूनिसेफ मधुबनी टीम के कार्य प्रणाली की तारीफें की।  वहीं कार्यक्रम में डीएमओ डा. विनोद कुमार झा, आईसीडीएस के सीपीओ कविता सहाय, अभिनय सिन्हा, डीसीएम नवीन कुमार दास, डब्लूएचओ से विनय कुमार, दरभंगा एसएमसी ओंकार चंद एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर यूनिसेफ टीम के द्वारा सभी आधिकारियों को फलदार पौधा उपहार स्वरूप भेंट कर' पर्यावरण सुरक्षा के प्राथमिकता पर जागरूक किया गया। यूनिसेफ के ब्लॉक प्रतिनिधियों में मो.आफताब आलम, प्रवीण कुमार झा, कालीचरण झा, सुरेन्द्र प्रसाद, रामदेव ठाकुर, राजन कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र चौधरी, अनीता कुमारी, जय कुमार झा, मो. शादाब अली, संतोष कुमार, अविनाश कुमार, एवं दिनेश कुमार सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: