1. श्री गोविंद कुमार, श्र० प्र० पदा०,लक्ष्मीपुर पंचायत।
2.श्री मिहिर कुमार, श्र० प्र०पदा०, मकसूदा,पंचायत।
3. श्री हितेश कुमार भार्गव, श्र० प्र० पदा० नाजीरपुर, पंचायत।
4. श्री प्रेम कुमार साह, श्र० प्र० पदा०, ककरौल, पंचायत
5. श्री अनूप शंकर, श्र० प्र० पदा०, सनौर, पंचायत।
6. श्री संतोष कुमार पोद्दार, श्र०प्र० पदा०, रहिका, पंचायत।
7. श्री चंदन कुमार गुप्ता, श्र०प्र०पदा०, हुसैनपुर, पंचायत।
श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने आवंटित पंचायततो में इस मेगा कैंप के पूर्व कम से कम एक बार भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के स्थानीय पंचायतों कर्मियों तथा विभिन्न मजदूर संगठनों के स्थानीय प्रतिनिधियों को इस मेगा कैंप की पूर्व सूचना देंगे तथा उनकी सहभागिता हेतु भी उनसे अनुरोध कर कार्यक्रम का सफल बनाएंगे । श्रम अधीक्षक के द्वारा सीएससी के जिला प्रबंधक एवं जिला समन्वयक को रहिका प्रखंड के चयनित सात पंचायतों में 28 फरवरी को दो VLEs को कंप्यूटर सिस्टम के साथ कैंप स्थल पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है ताकि उक्त कैंप में ही ई श्रम कार्ड, लेबर कार्ड निबंधन एवं नवीकरण एवं बोर्ड की योजनाओं से संबंधित आवेदन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना से संबंधित योजना आदि का आवेदन ऑनलाइन कराया जा सके तथा यथासंभव निबंधन प्रमाण पत्रों का वितरण भी उक्त कैंप में अपराहन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करा दिया जाए। श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को बताया गया कि उक्त कैंप में वहां उपस्थित पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधियों, यूनियन के प्रतिनिधियों, पंचायत कर्मियों एवं जनता को श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही सभी योजनाओं यथा -
1 बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन (लेबर कार्ड) एवं नवीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित 16 योजनाओं की विस्तृत जानकारी
2 बिहार शताब्दी असंगठित कार्ड क्षेत्र कामगार शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना
3. बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना
4 ई श्रम पोर्टल पर निबंधन
5 प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना
6 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
आदि की विस्तृत जानकारी दें तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पंपलेट आदि का वितरण करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे तथा अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके। आज की इस मीटिंग में गोविंद कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका, मिहिर कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंडौल, हितेश कुमार भार्गव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खुटौना, प्रेम कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जयनगर, अनूप शंकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजनगर, संतोष कुमार पोद्दार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोघरडीहा, चंदन कुमार गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर के अलावा श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि रामचंद्र शर्मा अध्यक्ष जिला काष्ठकर्मी संघ, सत्यनारायण सचिव मधुबनी जिला निर्माण श्रमिक यूनियन, दिनेश भगत निर्माण कामगार फेडरेशन एवं सीएससी के कर्मी शामिल हुए । उपस्थित सभी लोगों को इस मेगा कैंप के सफल संचालन हेतु जन जागरूकता फैलाने एवं अधिक से अधिक श्रमिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें