राजनगर/मधुबनी, जिले के राजनगर स्थित 18वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय राजनगर के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा के निर्देशानुसार लौकही प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत "सी" समवाय नारी एसएसबी के कमांडर मनोज कुमार रमण के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय करियौत परिसर में डॉ कुमार इंफोटेक कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित 21 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का उद्घघाटन मुख्य अतिथि अमित कुमार कुशवाहा उप कमांडेन्ट के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इस निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रशिक्षण लेने वाले युवा एवं युवतियों व अन्य सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में किताबों कि तरह कंप्यूटर भी आवश्यक हो गया है। इस लिए यह जरूरी है, कि लक्ष्य निर्धारण करने के लिए छात्र/छात्रायें कंप्यूटर शिक्षा में पारंगत हो जाय। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग सौभाग्य शाली है, जो आपलोगों को ऐसे अवसर मिल रहा है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि अगर हम आपलोगों को इस प्रशिक्षण के बदले में राशियों से सहायता करते है, तो वो आपलोगों से किसी न किसी बहाने खर्च हो जाएगा। लेकिन ये हुनर जो मैं आपलोगों को दिलाने जा रहा हूँ, इसे कोई छीन नहीं सकता हैं। इसीलिए आपलोगों से साग्रह अपील है कि आप लोग इस ज्ञान को अर्जित करने में पूरी समय देकर ज्ञान को बढ़ाए, ताकि भविष्य में यह आपलोगों को काम आए। उन्होंने यह भी कहा कि एसएसबी का हमेशा से यह मोटो रहा है "सेवा,सुरक्षा और बंधुत्व"। एसएसबी इस तरह का आयोजन निरंतर करते रहते हैं। वहीं, इस अवसर पर करियौत पंचायत के मुखिया धनेश्वर यादव ने कमांडेन्ट अरविंद वर्मा को इस तरह का आयोजन करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि आज के इस मोबाईल युग में कंप्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक हैं। क्योंकि कोई भी ऐसा परिवार नहीं है, जिसके घरों में दो-चार एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन नहीं हैं। लेकिन उसे चलाने के लिए सारा प्रक्रिया कंप्यूटर पर आधारित हैं। वहीं इस निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अपना अनुज एवं बहने समझकर बेसिक कंप्यूटर शिक्षा उन्हें उनके कार्य क्षेत्र में उपयोग से संबंधित मौलिक जानकारी जौसे कि एम.एस. वर्ड, एम.एस. एक्सल, पावर पॉइंट, ई-"मैलिंग,इंटरनेट तथा वो सभी कार्यों के बारे में बताया जाएगा, जिसे कार्यालय में होने वाले कार्यों को अधिक से अधिक पेपर लेस किया जा सके। इस मौके पर अमित कुमार कुशवाहा उप कमांडेन्ट निरीक्षक बलजीत सिंह, कंपनी कमांडर,मनोज कुमार रमन,उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदित कुमार साह, मुखिया करियोत गांव, धनेश्वर यादव, समाज सेवी रामबाबू साह, उपमुखिया सहित अन्य कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : एसएसबी ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया 21दिवसीय निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
मधुबनी : एसएसबी ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया 21दिवसीय निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें