- टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी बबलू शर्मा, सोनू झा, संयोजक अरुण कुमार और संस्थापक सदस्य सुभाष केजरीवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
- उद्घाटन मैच में बेनीपट्टी साईक्लोन की टीम ने जयनगर हंटर्स की टीम को 4 विकेट से हराया।
मधुबनी/झंझारपुर, स्थानीय ललित कर्पूरी स्टेडियम में चल रही मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति व बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त झंझारपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बेनीपट्टी साईक्लोन की टीम ने जयनगर हंटर्स की टीम को 4 विकेट से हराया। वृहस्पतिवार को ललित कर्पूरी स्टेडियम में खेले गए मैच में जयनगर हंटर्स टीम के कप्तान प्रफुल्ल प्रभाकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20.1 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। ईरशाद 38 रन, आदित्य 13रन, अमन झा 11 रन, प्रभात 11 रन और फिरोज 10 रन बनाया। बेनीपट्टी के गेंदवाज सुभाष और सुमन 3-3 विकेट, इकबाल 2 विकेट, गौतम और प्रदीप ने 1-1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए बेनीपट्टी की टीम 20.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया।गौतम 28 रन, राहुल 21 रन, सुमन 21 रन, शुभम 18 रन बनाया। जयनगर टीम के गेंदवाज अमन झा 2 विकेट, उज्ज्वल 2 विकेट और प्रभात 1 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व अमित रंजन, स्कोरर प्रियांशु और पंकज झा, कॉमेंटेटर मुन्ना जी और राजा राज थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमन पाण्डेय को संयोजक अरुण कुमार के हाथों प्रदान किया गया। संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दूसरा मैच फुलपरास बनाम मधुबनी सदर टीम के बीच खेला जायेगा। मौके पर सुशील सिंह, रमेश राय नीतीश झा, रवि राजन सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें