4 से 11 फरवरी तक पटना-हावड़ा रूट पर 49 ट्रेनें रद, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

4 से 11 फरवरी तक पटना-हावड़ा रूट पर 49 ट्रेनें रद,

train-cancel-on-patna-howrah-root
नयी दिल्ली/पटना : पटना-हावड़ा रूट पर चलने वाली करीब 49 ट्रेनों को कल 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक रद रखने का फैसला किया गया है। रेलवे ने बताया है कि पूर्व रेलवे के बर्द्धमान स्टेशन पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद किया गया है। बिहार से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों में अधिकतर पटना रूट पर तो कुछ वाया गया—धनबाद तो कुछ वाया बरौनी चलती हैं। जिन ट्रेनों को रद किया गया है उनमें कोलकाता-पटना गरीब रथ, जनशताब्दी एक्सप्रेस आदि अहम हैं। पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी अधिकारी ने मीडिया के सामने रद की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।


ये ट्रेनें रहेंगी रद, देखें लिस्ट

4 फरवरी 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस, 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा लालकुंआ एक्सप्रेस, 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस।

4 व 7 फरवरी 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस।

4 व 9 फरवरी  13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस।

4 व 10 फरवरी 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस।

4 व 11 फरवरी 12326 नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस।

5 फरवरी 13136- जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस

5 व 8 फरवरी  22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड, 15234 दरभंगा-कोलकाता।

5 से 9 फरवरी 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस।

5 व 10 फरवरी 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस।

6 व 9 फरवरी 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड, 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज, 15233 कोलकाता-दरभंगा।

7 फरवरी 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस।

8 फरवरी 13029 हावड़ा-मोकामा, 12352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा, 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस।

9 फरवरी  12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा, 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी, 12024 पटना- हावड़ा, जनशताब्दी, 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला, 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड, 22912,  हावड़ा-इंदौर शिप्रा, 13005 हावड़ा-अमृतसर, 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति,  13023 हावड़ा-गया, 12351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल, 13009 हावड़ा-देहरादून दून, 12325 कोलकाता-नांगल डैम, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी, 13031 हावड़ा-जयनगर, 13167 कोलकाता-आगरा कैंट, 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल, 13185 सियालदह- जयनगर गंगासागर, 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ।

10 फरवरी 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला, 12340 धनबाद-हावड़ा, कोलफिल्ड, 12334 प्रयागराज रामबाग हावड़ा विभूति, 13024 गया-हावड़ा, 13186, जयनगर- सियालदह गंगासागर, पटना-कोलकाता गरीब रथ।

11 फरवरी 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 13010 देहरादून-हावड़ा दून, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता, एक्सप्रेस, 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस।

कोई टिप्पणी नहीं: