मधुबनी : डीएम ने जनता दरबार में समस्यों का निबटारा किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

मधुबनी : डीएम ने जनता दरबार में समस्यों का निबटारा किया

Madhubani-dm-janta-darbar
मधुबनी, जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालयकक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से  मुलाकात कर उनकी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर संबधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये। बताते चलें कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 120 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे। हमेशा की तरह सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी आए थे। लखनौर प्रखंड के मनमोहन के रहने वाले छेदी पासवान ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जबरदस्ती उनकी निजी जमीन पर मिट्टी भरकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। बिस्फी प्रखंड के रथौस पंचायत के रहने वाले नागेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उनके पंचायत में  मनरेगा के कार्य में जेसीबी द्वारा मिट्टी भराई का काम किया जा रहा है। रहिका प्रखंड के सेवानिवृत शिक्षक उपेंद्र राम द्वारा सेवांत लाभ दिलाए जाने का अनुरोध किया। जयनगर के राम अवतार पासवान ने शिकायत की है कि उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा पेंशन योजना की राशि पर अकारण रोक लगा दी गई है। भवानीपुर, पंडौल के मो अब्बास ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र ने उन्हें खाना खर्चा बंद कर दिया है जिससे उनके पास रहने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। बासोपट्टी प्रखंड के राधे श्याम यादव द्वारा शिकायत की गई है कि उनके पैक्स अध्यक्ष द्वारा उनके धान खरीदी में टाल मटोल किया जा रहा है। वहीं, जिला परिषद, मधुबनी की सदस्या ललिता देवी द्वारा जिलाधिकारी का ध्यान लदनिया प्रखंड के अंतर्गत प्रमुख स्थानों पर यात्री शेड का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की ओर आकृष्ट किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी बारी जानकारी ली गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: