भागलपुर : बीती देर रात को बेखौफ बदमाशों ने भागलपुर में जदयू के एक नेता को गोलियों से छलनी कर दिया। उसे सीने में तीन गोलियां मारी गईं जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी नेता जदयू का प्रखंड अध्यक्ष बताया जाता है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर गांव में घटी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस वारदात को पुराने विवाद के कारण अंजाम दिया गया है। फिलहाल एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार खैरपुर निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव पर उनके घर में ही तीन युवकों ने गोली मार दी। आरोपी पहले से ही उनके घर में घुसकर घात लगा छिपे हुए थे। बताया गया कि जैसे ही पप्पू यादव घर के अंदर आये, आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घायल जदयू नेता के भाई ने बताया कि तान माह पहले बकरी के बच्चे को लेकर गांव में विवाद हुआ था। इसी को लेकर देर रात पप्पू यादव पर जानलेवा हमला किया गया। कुल छह गोलियां चलाईं गईं जिनमें से तीन पप्पू यादव के सीने में लगी।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
बिहार : भागलपुर में जदयू नेता को मारी तीन गोलियां, हालत नाजुक
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें